चन्दौसी: देहरादून से प्रयागराज जा रही लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता ने शनिवार को चन्दौसी जीआरपी में टीटी और एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है।
टीटीई हुआ निलंबित
घटना पांच दिन पहले की बताई जा रही है। जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता ने शनिवार को चन्दौसी पहुंच कर पीड़ित महिला से पूछताछ की है। उधर, सीनियर डीसीएम ने आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।
पीड़ित महिला ने शनिवार को दी तहरीर, मुकदमा दर्ज
संभल के चन्दौसी की महिला ने शनिवार को जीआरपी (GRP) चन्दौसी के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। आरोप है कि वह 16 जनवरी की शाम आठ बजे देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (अब सूबेदारगंज एक्सप्रेस-14114) का चंदौसी रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रही थी। उसके साथ उसका दो साल का बच्चा भी था। उसके पास जनरल का टिकट था। स्टेशन पर ही उसकी मुलाकात टीटीई राजू सिंह ने हुई। जिसे वह पहले से जानती थी। टीटी ने बच्चे के साथ लंबे सफर में होने वाली मुश्किलों का हवाला देकर उसे ट्रेन के एसी फर्स्ट के बी सेक्शन मे बिठा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि सफर के दौरान रात 9.55 बजे टीटीई राजू सिंह साथी के साथ कोच में आया और पानी पिला दिया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे। टीटीई और उसके साथी दुष्कर्म करके वहां से चले गए।
पीड़िता ने पहले रेलवे कस्टमर केयर में करी शिकायत
जीआरपी चंदौसी में शिकायत करने से पहले पीड़ित महिला ने आरोपी टीटी राजू सिंह की शिकायत रेलवे कस्टमर केयर नंबर 139 पर करी, 20 जनवरी को कस्टमर केयर पर कॉल करके महिला ने अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी रेलवे को दी।
More Stories
गौकसी पर दून पुलिस का प्रहार: अवैध स्लाटर हाउस का भांडाफोड़, 80 किलो गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट: दून पोलिस और STF का शानदार काम,2 लाख का इनामी ‘विक्रम’ गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल
138 परक्राम्य लिखित अधिनियम में अपने मुवक्किल को उसकी गढ़ीकमाई दिलवाने के लिए वर्षो से चली कानूनी लड़ाई में अधिवक्ता वैभव कृष्ण पंडित ने जिताया मुकदमा!