December 22, 2024

Blind T20 World Cup 2022: भारत ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार बने विश्व विजेता, बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त

Blind T20 World Cup 2022: भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर टी20 वर्ल्ड कप को जीत लिया।

टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई हो। यह टीम भले ही 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में ही बाहर हो गई हो। भारत में एक दूसरी क्रिकेट टीम भी है जो बीच रास्ते में हार नहीं मानती। यह टीम जीत की हैट्रिक लगाकर लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। इसने लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस भारतीय टीम ने शनिवार को खिताबी जंग में बाजी मारकर एकबार फिर से देश का नाम वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी पर लिखवा दिया।

भारत के पास दुनिया की बेस्ट ब्लाइंड क्रिकेट टीम है जिसने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बाांग्लादेश को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। खास बात यह कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक दुनिया की किसी भी दूसरी टीम को ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2012 में और साल 2017 में खिताब जीता था। भारत ने तीसरे टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की और लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

भारत ने बड़े अंतर से जीता वर्ल्ड कप

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया। भारतीय टीम के लिए सुनील रमेश और अजय कुमार रेड्डी ने तूफानी शतक लगाए,इनकी वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। सुनील रमेश ने 136 रन और अजय कुमार ने 50 गेंदों में 100 रन बनाए। सुनील रमेश को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया।

बांग्लादेश के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पाई और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 120 रनों से हार गई। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सलमान ने जरूर 77 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत की तरफ से अजय कुमार रेड्डी और ललित मीना ने 1-1 विकेट हासिल किया।