May 5, 2025

भाजपा का काँग्रेस पर बड़ा हमला, शिशुपाल जैसा है कॉंग्रेस का चरित्र

अभी-अभी भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉंग्रेस पर बड़ा हमला किया है, उन्होंने कहा कि “कॉंग्रेस के नेता लगातार प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दे रहे है, जोकि कॉंग्रेस के चरित्र और संस्कृति को दर्शाता है, जबकि विश्व पटल पर पीएम मोदी की प्रशंसा हो रही है और पीएम मोदी के प्रभावी नेतृत्व क्षमता का लोहा पूर्ण विश्व मान रहा है।”

100 गालियाँ पूर्ण हुई, शिशुपाल है कॉंग्रेस: संबित पात्रा

कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वी.एस. उगरप्पा तथा कॉंग्रेस नेताओ द्वारा पूर्व में पीएम मोदी के लिए बोले गए अपशब्दों का जिक्र करते हुए कहा कि अब 100 गालियां पूर्ण हो चुकी है, इससे य़ह पता चलता है कि कॉंग्रेस का चरित्र शिशुपाल जैसा हैं और कॉंग्रेस के नेताओं की नजर में देश के पीएम के लिए कोई सम्मान नहीं है।

पीएम मोदी आधुनिक भस्मासुर: वी.एस. उगरप्पा

कॉंग्रेस नेता वी.एस. उगरप्पा ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि “मोदी ने देश के भविष्य के साथ खेला है, इसलिए उनको आधुनिक भस्मासुर कहना गलत नहीं होगा।”

वही कुछ समय पूर्व ही निर्वाचित हुए कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कह कर संबोधित किया था।

You may have missed