प्रज्ञा ठाकुर एक जाना माना नाम, जिनकी पहचान पहले एक साध्वी के रूप मे है, जो भगवा धारण कर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का बीड़ा उठाती हैं, परंतु धीरे-धीरे ना जाने कब और कैसे स्वयं ही पथभ्रष्ट हो कर सनातन धर्म की मूलभूत शिक्षा और सिद्धांतों से दूर होकर अपनी एक नई पहचान बनाने में लग गई। नई पहचान भी ऐसी जिसे सनातनी परम्परा तो दूर भारतीय संस्कृति भी कभी मंजूरी नहीं दे सकती। एक साध्वी का भेष धारण कर समाज मे नफरत भरे बोल बोलना क्या और कितना उचित है? य़ह सवाल बड़ा है। क्योंकि कर्नाटक से जो खबर आ रही है,वो सनातनी परंपराओं के और भारतीय संस्कृति के अनुकूल बिल्कुल भी नहीं कही जा सकती।
कर्नाटक के शिवमोगा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ हेट स्पीच के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है।
अधिकारियों के मुताबिक़, शिवमोगा ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एचएस सुंदरेश की शिकायत पर कोटे पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ किन-किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।उन पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) लगाई गई हैं।
यह थे विवादित बोल
प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को कर्नाटक में ‘हिंदू जागरण’ कार्यक्रम में कहा था, “लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो।”
उन्होंने शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को तेज़ करना होगा।उन्होंने कहा था, “अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्ज़ी काटने वाला चाकू तेज़ रखो। पता नहीं कब कैसे हालात सामने आ जाएं। सभी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।अगर कोई हमारे घर में दाखिल होता है और हमला करता है तो उसे जवाब देने का हमें अधिकार है।”
कांग्रेस बोली – ‘देशद्रोह का केस दर्ज हो’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने जो कुछ कहा है, वो हेट स्पीच है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर अपनी क़ानूनी टीम से विचार-विमर्श कर रहे हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा, “ये काफ़ी दुर्भाग्यशाली है कि एक सांसद की ओर से इस तरह का बयान दिया गया है।वह पहले से ही आतंक के मामले में अभियोगी हैं। मुझे नहीं पता कि कर्नाटक इस तरह का वातावरण क्यों बर्दाश्त कर रहा है? हम इस मामले में क़ानूनी मुक़दमा दर्ज करेंगे।”
यही नहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की मांग उठाई है।
More Stories
गौकसी पर दून पुलिस का प्रहार: अवैध स्लाटर हाउस का भांडाफोड़, 80 किलो गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट: दून पोलिस और STF का शानदार काम,2 लाख का इनामी ‘विक्रम’ गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल
138 परक्राम्य लिखित अधिनियम में अपने मुवक्किल को उसकी गढ़ीकमाई दिलवाने के लिए वर्षो से चली कानूनी लड़ाई में अधिवक्ता वैभव कृष्ण पंडित ने जिताया मुकदमा!