फरीदाबाद की प्रसिद्ध मानव रचना यूनिवर्सिटी पर ईडी ने छापेमारी की है। सुबह 8:30 बजे से लेकर देर रात तक चली कार्यवाही मानव रचना शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर के आवास समेत कई ठिकानों पर ईडी विभाग की एक साथ हुई। छापेमारी में सुरक्षा की दृष्टि से ईडी विभाग अपने साथ सीआरपीएफ के जवानों को लेकर गई थी,हालांकि इस दौरान ईडी की तरफ से कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन लगभग 10 से 12 घंटों की छानबीन के बाद ईडी के अधिकारी अपने साथ कई अहम दस्तावेज भी ले गए है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साधी चुप्पी
मानव रचना यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट ऑफिस पर सुरक्षा गार्ड का काम कर रहे सोहनपाल का कहना है कि वह सुबह 8:00 बजे जब ड्यूटी पर आए थे तो 8 से 10 लोगों की टीम गेट पर खड़ी थी, जब मैंने उनसे पूछा कि आप कौन हो तो उन्होंने जांच की बात कही और ऑफिस के अंदर चले गए, तभी से वह अंदर जांच कर रहे हैं। फिलहाल, मामले में कोई भी ज्यादा नहीं बोल रहा है, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी चुप्पी साधी हुई है।
बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने शहर के कहीं बड़े अस्पतालों के यहां छापेमारी की थी, लेकिन जिस तरीके से इतने बड़े शिक्षण संस्थान पर ईड़ी विभाग की छापेमारी हुई है, कहीं ना कहीं शिक्षण संस्था भी अब ईडी के निशाने पर दिखाई दे रहे हैं।
More Stories
लोनी(शर्मनाक हरकत): मौलवी ने मस्जिद में किया बच्चे से दुष्कर्म, हुआ फ़रार, मुकदमा दर्ज
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू को बताया खूंखार जानवर, कहा उनसे दूर रहें… जानिए पूरा मामला
UP News: 70 साल के ससुर ने अपनी ही बहु से कर ली शादी, वजह जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!