October 7, 2025

BankeBihari Corridor: ब्रजवासियों का योगी के नाम “खूनी पत्र”, कॉरिडोर न बनाने की रखी माँग

Mathura: वृंदावन जी में श्री बांके बिहारी मंदिर पर प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी विद्यापीठ चौराहे पर ब्रजवासियों का धरना जारी रहा। धरने में शामिल ब्रजवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम खून से पत्र लिखे।

लगातार तेज हो रहा विरोध 

उन्होंने सीएम योगी के नाम खून से पत्र लिखकर कॉरिडोर न बनाने की मांग की। पत्र लिखने वालों में गोविंद खंडेलवाल, अमित गौतम, मेघ श्याम गौतम, दीपक गोयल, अशोक शर्मा, आशीष वशिष्ठ, गणेश गोस्वामी, श्रीवल्लभ गौतम, नीरज गोस्वामी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

ज्ञात हो कि ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को व्यापारियों ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का बाजार बंद रखकर विरोध किया। सेवायतों के परिवार की महिलाओं ने मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन कर सरकार को कोसा। महिलाओं ने कीर्तन करते हुए बिहारी जी रक्षा करो, स्वामी जी रक्षा करो का उद्घोष किया। देर शाम व्यापारियों ने विद्यापीठ मार्ग पर बैठकर विरोध किया। मंदिर तक पैदल मार्च निकाला। मंदिर के चबूतरे पर कीर्तन कर आराध्य से प्रार्थना की।

कॉरिडोर के विरोध में की नारेबाजी

व्यापारियों ने मंदिर क्षेत्र के दाऊजी तिराहे से लेकर विद्यापीठ चौराहा, दुसायत, स्नेह बिहारी आदि इलाकों में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। इससे दर्शन को आए श्रद्धालुओं को मंदिर खुलने तक खाने-पीने की सामग्री की दिक्कत हुई। विद्यापीठ चौराहे, बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर लद्दाराम धर्मशाला के सामने व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए कॉरिडोर को लेकर नारेबाजी भी की।

साँस्कृतिक विरासत को बचाने की है लड़ाई 

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शासन-प्रशासन की मनमानी सहन नहीं करेंगे। कॉरिडोर बनाने के नाम पर वृंदावन के प्राचीन स्वरूप और कुंज गलियों के अस्तित्व को नहीं मिटने देंगे। यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती। अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वृंदावन की कुंज गलियां विश्व प्रसिद्ध हैं। यहां जब कुंज गलियां ही नहीं रहेंगी तो इस नगरी की पहचान क्या रहेगी ?

विकास के नाम पर विनाश, हे ठाकुर रक्षा करो 

सामाजिक कार्यकर्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता महंत मधु मंगल शरणदास शुक्ला मदन मोहन मंदिर में बनाए गए इस वीडियो में ठा. श्रीबांकेबिहारी जी से प्रार्थना करते हुए कह रहे हैं कि हे बिहारी जी आप प्रगट हों और ब्रजवासियों की रक्षा करें। उनकी आंखों में आंसू बह रहे हैं। वह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि विकास के नाम पर जो विनाश किया जा रहा उससे ब्रजवासियों को बचाएं, क्योंकि जब यहां की ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं रहेंगी तो इस वृंदावन को कोई नहीं पूछेगा।

मथुरा के वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर पर प्रस्तावित कॉरिडोर का पांचवे दिन भी विरोध जारी रहा। इस दिन प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी के नाम खून से पत्र लिखकर विरोध जताया और कारिडोर न बनाए जाने की मांग की।

सोमवार को बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में बैठे बृजवासियों ने सीएम को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘सेवा में श्रीमान योगी जी, कॉरिडोर हटाओ, कुंज गलियों को बचाओ, समस्त बृजवासी’ ।