August 22, 2025

गजब ख़बर: भिखारी की जेब से निकले लाखों रुपये, देख पुलिस की आंखें फटी रह गयी

गोरखपुर: एक पुरानी कहावत है कि “Don’t judge a book by its cover” को सच साबित करती हुई और सबको हैरान करने वाली खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आयी। आइए जानते है क्या है पूरा मामला:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भिखारी का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन उसके पॉकेट से पुलिस को जो हाथ लगा वो हैरान करने वाला था। दरअसल, शनिवार को एक बाइक सवार ने भिखारी को टक्कर मार दी थी, हालत गंभीर देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है, मौके पर पहुंचे पुलिस के एक अधिकारी आईडी प्रूफ के लिए उसका पॉकेट चेक कर रहे थे, तब उन्हें लाखों रुपए नकदी हाथ लगी,यह देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए।

सारे नोट थे 2000 के 

जहाँ एक ओर सारे देश से 2000 के गुलाबी नोट पता नहीं कहां गायब होते जा रहे है, वही पुलिस ने बताया कि भिखारी के पॉकेट से 3.64 लाख रुपए बरादमद किए गए हैं, अधिकारी के मुताबिक सभी नोट 2000 रुपए के थे।भिखारी की पहचान 50 वर्षीय शरीफ बाउंक के रूप में हुई है, जो गोरखपुर के ही पिपराइच का रहने वाला है। वह सुन नहीं सकता है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक भिखारी के पास से इतनी बड़ी मात्रा में कैश कहां से आया।

पुलिस करेगी मामले की जांच 

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इस एंगल से भी जांच करने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसने किसी चोरी को तो अंजाम तो नहीं दिया। रिपोर्ट में एसएचओ मनोज कुमार पांडे के हवाले से बताया गया है कि बहरे भिखारी का एक्सीडेंट हो गया और उसके पास से 3.64 लाख रुपये बरामद किए गए,हादसे में भिखारी के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद से उसे बेहतर इलाज के लिए फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पैसा पुलिस के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक एसएचओ ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। इसका पता तब चला जब थाने में इतनी बड़ी रकम आई। वर्तमान में राशि थाने के मालखाना में जमा है।रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक कोई भी पैसा क्लेम करने नहीं आया है।