August 21, 2025

उत्तराखंड सरकार ने 5315 करोड़ रुपये के बजट में आपदा प्रबंधन, कुंभ मेला

उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग ₹5315.39 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी है, जिसमें ₹2152.37 करोड़ राजस्व व्यय और ₹3163.02 करोड़ पूंजीगत व्यय शामिल हैं।

बजट के मुख्य बिंदुओं में प्रमुख रूप से जोशीमठ भू-धंसाव राहत हेतु ₹263.94 करोड़, कुंभ मेला 2027 के निर्माण कार्य हेतु ₹200 करोड़, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार के लिये ₹188.55 करोड़, ऋषिकेश व हरिद्वार को योग और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने हेतु ₹100 करोड़ का प्रावधान शामिल है।

इसके अतिरिक्त, रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना के लिए भूमि क्रय व यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिये ₹925 करोड़, पुलिस आवास, पीएम आवास योजना, अटल आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मातृत्व लाभ योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाएं, और मिलेट मिशन जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को भी शामिल किया गया है।

बजट में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, परिवहन, पर्यटन और रोजगार पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास का खाका प्रस्तुत किया गया है।