August 21, 2025

सुखद पहल: कप्तान अजय सिंह की सराहनीय पहल, दून पुलिस ने बुजर्गो के साथ बाटी दीपावली की खुशियाँ

देहरादून: जिले के पुलिस कप्तान अजय सिंह जिले मे क़ानून व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधियों पर कानूनी शिकांजा कसने और नशा मुक्त दून बनाने के लिए तो जाने ही जाते है, आज कप्तान अजय सिंह ने एक मिशाल पेश करते हुए यह दिखाया कि वह जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ जिले मे अकेले निवास कर रहे बुजर्गो के बेटे के रूप मे भी कार्य कर रहे है और उनके लिए ऐसे सभी बुजर्गो की सुरक्षा सर्वोपरि है।

त्यौहारों के अवसर पर अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन्स के एकाकीपन की एसएसपी देहरादून ने समझी पीड़ा

दीपावली को खुशियों और उत्साह का पर्व भी कहा जाता है, जिसे हर व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों के साथ खुशियों व पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु कुछ व्यक्ति ऐसे भी है, जिनके परिजन इस अवसर पर किसी कारणवश उनके पास मौजूद/ साथ नहीं होते, ऐसे सभी व्यक्तियों की पीड़ा व एकाकीपन के अहसास को समझते हुए उसे दूर करने तथा उनके अंदर सुरक्षा की भावना लाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की है।

सभी थाना प्रभारियों को दीपावली पर्व के अवसर पर अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर उनके कुशलक्षेम पूछ दून पुलिस परिवार की ओर से पर्व की शुभकामनाएं देने के दिए निर्देश

सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत सीनियर सिटीजन, विशेषकर ऐसे सीनियर सिटीजन, जो अकेले रहते हैं, दीपावली के अवसर पर उनके घर जाकर उनसे उनकी कुशलक्षेम पूछने तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुलिस के साथ होने का एहसास दिलाने के निर्देश दिए गए है।

लगभग 2072 सीनियर सिटीजंस का मुंह मीठा कराकर दून पुलिस ने दी दीपावली की बधाई 

इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में निवासरत लगभग 2072 , जिनमे से 260 सीनियर सिटीजन जो अकेले निवास करते है, के घर जाकर उन्हें दीपावली के पर्व पर दून पुलिस परिवार की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी गई, इस दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सभी सीनियर सिटीजंस को मिष्ठान भेंट कर उनसे आदर पूर्वक उनकी कुशलक्षेम पूछी गई, साथ ही उन्हें सुख- दुख की हर घड़ी में दून पुलिस के हर पल उनके साथ होने का एहसास दिलाया गया।

इस दौरान पुलिस से मिले प्यार व स्नेह के लिए सभी सीनियर सिटीजंस द्वारा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया।