देहरादून: छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे आज सोमवार को एक युवती का शव बरामद हुआ था, जिसके गले में गहरे घाव के निशान थे जिससे प्रथमदृष्टयता आशंका जाहिर की जा रही है। मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल के रूप में हुई जो की वर्तमान में कोतवाली नगर देहरादून में तैनात हैं और ऋषिकेश में रहते है। दरोगा की बेटी का शव मिलने से पुलिस महकमे हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं पुलिस की जांच में घटनाक्रम में सामने आया कि एक संदिग्ध अभियुक्त ने भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया है। जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच व साक्षय संकलन की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों ही मामलों की कड़ियों को आपस में जोड़ रही है।
युवती का शव मिलने और युवक के द्वारा सुसाइड करने की कड़ी को आपस में जोड़ा जा रहा है, जिससे साफ हो रहा है कि दरोगा की बेटी की हत्या करके युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि युवक द्वारा ही युवती की हत्या की गई है या फिर सुसाइड किया गया है।


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा