Uttarakhand: पौड़ी जिले में पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं। 12 अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है। लैंसडाउन, कोटद्वार, श्रीनगर और यमकेश्वर में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। पौड़ी जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने तबादला किए गए अफसरों से अतिशीघ्र नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करने को कहा है। देहरादून जिले में भी 7 उपनिरीक्षकों का तबादला हुआ है।
श्रीनगर: पौड़ी जनपद में बड़ी संख्या में विभिन्न थानों और कोतवालियों में प्रभारी निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने कल देर रात ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों में सभी को नए स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाने की जिमेदारी सौंप दी गयी है।
आदेश के अनुसार मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार बनाया गया है। निरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाया गया। निरीक्षक हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन भेजा गया है। निरीक्षक रवि सैनी को पुलिस लाइन पौड़ी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर भेजा गया। निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर को पुलिस कार्यालय पौड़ी से प्रभारी डीसीआरबी/रिट सेल/समन सेल पुलिस कार्यालय पौड़ी भेजा गया है। निरीक्षक प्रताप सिंह, प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकंठ थाना लक्ष्मणझूला को प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्प लाइन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी भेजा गया है। उनि नापु उमेश कुमार को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से थानाध्यक्ष यमकेश्वर भेजा गया है। उनि नापु प्रदीप कुमार कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकंठ थाना लक्ष्मणझूला बनाया गया।
उनि नापु ऋषिराम रतूड़ी प्रभारी डीसीआरबी/रिट सेल पुलिस कार्यालय पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया। उनि नापु राजीव चन्द्र उनियाल को पुलिस लाइन पौड़ी से रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला की जिम्मेदारी सौपी गयी है। उनि नापु श्रद्धानन्द सेमवाल प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला बनाया गया है। उनि नापु अमित भट्ट प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरौखाल,थाना थलीसैंण भेजा गया है।
देहरादून में भी तबादले: देहरादून जिले में भी पुलिस कर्मियों के तबादले हुए हैं।आज दो महिला उपनिरीक्षक सहित सात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए एसएसपी ने स्थानांतरण किया है। उप निरीक्षक अशोक राठौड़ को पुलिस लाइन से एसआईएस पुलिस कार्यालय भेजा गया है। उप निरीक्षक मिथुन कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली विकासनगर भेजा गया है। उप निरीक्षक दीनदयाल को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है।
महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान का पुलिस लाइन से थाना कैंट ट्रांसफर हुआ है। उप निरीक्षक सतवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना बसंत विहार तबादला कर भेजा गया है। उपनिरीक्षक दीपक भंडारी का ट्रांसफर पुलिस कार्यालय से वाचक एसपी सिटी में हुआ है। महिला उप निरीक्षक रश्मि रानी को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर ट्रांसफर किया गया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आज 7 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे।
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा