रूड़की: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर मर्सिडीज कार कंपनी के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार की बारीकी से जांच की। गाड़ी का पूरा डाटा लिया गया। डाटा विश्लेषण के लिए कंपनी को भेजा जाएगा। जिससे पता चल पाएगा कि गाड़ी में कोई तकनीकी कमी थी या नहीं।
आपको बताते चलें कि तीस दिसंबर को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से ढंडेरा रुड़की स्थित अपने घर कार से लौट रहे थे। क्रिकेटर ऋषभ की कार नारसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना के बाद कार लोहे के डिवाइडर पर चढ़ गई और करीब 200 मीटर आगे जाकर पलट गई।

चंद सेकेंडों में ही जल गई थी कार
गाड़ी पलटने के चंद सेकेंडों के बाद ही उसमें आग लग गई थी। जिसमें पंत बाल-बाल बचे थे और किसी तरह से कार से बाहर निकले थे। चोट लगने के बाद पंत का पहले रुड़की के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद देहरादून में कुछ दिन उपचार के बाद फिलहाल उनका उपचार मुंबई के अस्पताल में चल रहा है।

हरिद्वार पुलिस ने लिखा था कार कंपनी को पत्र
सड़क दुर्घटना के कारण जानने के लिए कई एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। हरिद्वार पुलिस की ओर से कार कंपनी को पत्र लिखकर आग लगने के कारणों का पता लगाने को कहा गया था। गाड़ी मर्सिडीज कंपनी की थी। महंगी टेक्नोलॉजी वाली कंपनी की कार पर हादसे के बाद आग लगने पर सवाल खड़े हुए थे।
कंपनी के अधिकारी पहुचें जाँच के लिए
आज मर्सिडीज कंपनी से जुड़े अधिकारी नारसन पुलिस चौकी पहुंचे और वहां खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार की बारीकी से जांच पड़ताल कर डाटा लिया। इसके बाद इस डाटा का विश्लेषण किया जाएगा। कार बुरी तरह से जली हुई है। कंपनी की ओर से एड्रीहीमन, सुनील डागर, बिंदू नैयर, प्रफुल्ल, बीएस रावत आदि के अलावा जांच में सहयोग के लिए पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार की जांच के लिए कंपनी के अधिकारी नारसन पहुंचे थे। अधिकारियों ने कार की जांच कर रिपोर्ट बनाकर ले गए हैं। गाड़ी में क्या खामियां पाई गई, इसका उन्हें पता नहीं है।


More Stories
डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
संविधान की मूल भावना ही एमडीडीए की कार्यसंस्कृति का आधार – बंशीधर तिवारी