Mussoorie: मसूरी धनोल्टी मार्ग पर मसराना के पास एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये युवक देहरादून की डीआईटी विवि के छात्र है और बर्फबारी देखने जा रहे थे।
स्थानीय निवासियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वह फायर की टीम द्वारा तीनों युवकों को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोली ने बताया कि तीनों युवक बर्फबारी देखने के लिए जा रहे थे मसराना के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। बताया कि बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण दरवाजे तोड़कर कार के अंदर फंसे दो लोगों को निकाला गया। बताया कि तीनों युवक डीआईटी देहरादून में पढ़ते हैं। इसकी सूचना उनके परिजनों व डीआईटी प्रशासन को दे दी गई है बताया कि एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
नाम पता घायल युवक-
1- आर्यन मलिक पुत्र सतेन्द्र नि0 हकीकतनगर सहारनपुर
2- यश यादव पुत्र राकेश यादव नि0 सहारनपुर
3- करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश देहरादून ।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर U K 08X3677
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा