देहरादून: “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि” को सफल बनाने के लिए देहरादून पुलिस लगातार बहुत ही फुर्तीले अंदाज में कार्य कर रही है, जिसका नतीज़ा यह है कि प्रतिदिन जिले के अलग अलग थानों से नशे का कारोबार करने वाले राक्षसों के कुकर्मो के खात्मे की खबर हम तक पहुंचती है। पुलिस की इसप्रकार की कार्यवाहियों से जनता में एक विश्वास जाग्रत हो रहा है कि जल्द ही हमारा समाज काफी हद तक नशे के चंगुल से मुक्त हो जाएगा और इसका सीधा सीधा श्रेय सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड पुलिस को ही जाएगा।
इसीक्रम में रायपुर थाना पुलिस ने मटन/चिकन की दुकान व रेस्टोरेंट की आड़ मे शराब बेचने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें 04 दुकानदार गिरफ्तार कर चारो पर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। साथ ही साथ विभिन्न ब्रांड के 05 पेटी शराब भी बरामद की गई है।
एक शातिर पूर्व में हो चुका है जिला बदर
इस कार्यवाही में गिरफ्तार एक अभियुक्त पप्पू के विरुद्ध पूर्व मे गुंडा अधिनियम के अंतर्गत हो चुकी थी जिला बदर की कार्यवाही, समय से पहले कुछ दिन पूर्व घर आकर बेच रहा था अवैध शराब, गुंडा अधिनियम मे अलग से अभियोग पंजीकृत कर किया गिरफ्तार।
SO कुन्दन राम लगातार दे रहे है देहरादून पुलिस को कुंदन सी चमक
थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम ने जबसे थाना रायपुर की कमान संभाली है तभी से उनके द्वारा अपने क्षेत्र मे ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही हैं। फिर चाहे वह नशे के विरुद्ध हो या अवैध खनन वह हर मोर्चे पर बेहतर तरीके से कार्य करते दिख रहे हैं। इसीलिये हम कह सकते है कि जैसा नाम वैसा काम क्योंकि वह लगातार अपने कार्यो से देहरादून पुलिस को कुंदन सी चमक दे रहे हैं। इसीक्रम में उनको सूचना मिली कि तुनवाला,रायपुर,भगवान दास चौक रायपुर,अपर तुनवाला रायपुर व सोडा सरोली मे कुछ मटन चिकन व रेस्टोरेंट के संचालक दुकान व रेस्टोरेंट के आड़ मे अवैध शराब विक्रय कर रहे है। तो उन्होंने तुरंत 4 टीमें गठित कर 17/01/2023 को चार अभियुक्तों को तुनवाला रायपुर,भगवान दास चौक रायपुर, अपर तुनवाला रायपुर व सोडा सरोली से अवैध देसी व अंग्रेजी की विभिन्न ब्रांड की 05 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया। 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अलग अलग धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर पाया गया कि अभियुक्त पप्पू पुत्र साधु राम निवासी चक तुनवाला रायपुर के विरुद्ध थाना रायपुर से गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी, जिसमे माह सितंबर 2022 मे पप्पू को 06 माह के लिये जिलाबदर के आदेश हो गये थे। रायपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त पप्पू को जिलाबदर करवा दिया था। पप्पू कुछ दिन पूर्व समय से पहले घर आ गया और शराब बेचने लग गया था। अभियुक्त पप्पू के विरुद्ध गुंडा अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियोग मे भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण
- अभियुक्त पप्पू पुत्र साधु राम निवासी चक तुनवाला रायपुर।
- अभियुक्तों मोनू पुत्र सुरेश निवासी भगवान दास चौक रायपुर देहरादून, व्यवसाय -मटन चिकन की दुकान भगवान दास चौक के पास।
- अंकित कुमार पुत्र रमेश चंद्र,निवासी अपार तुनवाला रायपुर देहरादून।
- रवि पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी स्वारी रतन वेडिंग प्वाइंट कुआं वाला डोईवाला, व्यवसाय सोडा सरोली में मटन चिकन की दुकान है।
यह रही पुलिस टीम
टीम A
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत
- अपर उप निरीक्षक सुबोध कुमार
- कांस्टेबल भुवनेश कुमार
टीम B
- उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी
- कॉन्स्टेबल किशनपाल
- कांस्टेबल वेद प्रकाश
- कॉन्स्टेबल शिवराज
टीम C
- उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
- हेड कांस्टेबल प्रदीप
- कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल
टीम D
- अपर उप निरीक्षक राजकुमार बमोला
- कॉन्स्टेबल दीपक
- कॉन्स्टेबल हेमराज
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा