August 22, 2025

मसूरी: SI प्रमोद कुमार की सतर्कता से 192 अवैध पव्वे, 1 पेटी बियर के साथ कार सीज

मसूरी: देहरादून पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वाले राक्षसों पर प्रहार कर रही है। पिछले कुछ समय मे ही कई ड्रग्स तस्कर, अवैध शराब के कारोबारी उनकी सही जगह जेल भेजे जा चुके है। फिर भी कुछ असामाजिक तत्व ऐसे है,जो समाज मे जहर परोसने से बाज नहीं आ रहे है, परंतु देहरादून जिले के नागरिकों को पूर्ण विश्वास है अपने सच्चे मित्र अर्थात पुलिस पर कि वह दिन रात एक कर उनकी एवं उनके बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिये सदैव तत्पर है। इसी क्रम में कल रात मसूरी कोतवाली पुलिस ने अवैध कुल 96 पव्वे अंग्रेजी शराब व 96 पव्वे देशी शराब तथा 12 बोतल बियर के साथ-साथ बरामद वाहन सीज कर दिया। अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया।

SI प्रमोद कुमार की सतर्कता से पकडी गयी अवैध शराब 

दरअसल, मसूरी कोतवाली में तैनात SI प्रमोद कुमार कोल्हूखेत चैक पोस्ट पर रात्रि में चैकिंग कर रहे थे। वह आते जाते सभी वाहनों को पूर्ण सतर्कता से चैक कर रहे थे, तभी उनको देहरादून की तरफ से आते हुए एक वाहन इस्टीम कार संख्या यूए 07 एफ 8149 पर कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया। चालक ने चेक पोस्ट से पहले ही वाहन रोका और अंधेरा का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन अंधेरे और जंगल का लाभ उठा कर अभियुक्त फ़रार होने में कामयाब हो गया। प्रमोद कुमार द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे से कुल 96 पव्वे अंग्रेजी शराब व 96 पव्वे देशी शराब तथा 12 बोतल बियर मिली। जिसे तत्काल सीज कर दिया गया, साथ ही साथ कार भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गयी है।

वाहन स्वामी पर होगी कार्यवाही 

पुलिस टीम द्वारा मौके पर कार व उक्त समस्त बरामद शराब व बीयर को थाने पर ले जाकर मु0अ0सं0 05/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया गया है। वाहन स्वामी / अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है, ताकि आगे उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके।

बरामदगी का विवरण 

1- कुल 96 पव्वे अँग्रेजी शराब 8 पीएम मार्का

2- 96 पव्वे देशी शराब जाफरान

3- 12 बोतल बीयर ट्यूबोर्ग मार्का

4- वाहन ईस्टीम कार रजि0 सं0 यूए 07 एफ 8149

पुलिस टीम –

1- उ0नि0 प्रमोद कुमार कोतवाली मसूरी देहरादून

2- का0 1740 अऱविन्द सिंह कोतवाली मसूरी देहरादून ।

3- का0 706 पवन सैनी कोतवाली मसूरी देहरादून ।