देहरादून: भारतीय वन्य जीव संस्थान में हुई चोरी की 2 घटनाओं का अखिरकार 4 महीने के लंबे समय के बाद खुलासा करते हुए, लगभग 10 लाख का चोरी का माल बरामद करने के साथ साथ 1 अभियुक्त भी गिरफ्तार कर लिया हैं।
सितंबर 2022 में हुई थी पहली चोरी
भारतीय वन्य जीव संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी महेश त्यागी ने 17 सितंबर 2022 को थाना पटेलनगर पर आकर सूचना दी कि गंगा लैब-2 भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी से अज्ञात चोर द्वारा कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क, रैम एवं ग्राफिक कार्ड चोरी कर लिये गये है। जिस संबंध में पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई थी।
पुलिस पकड़ पाती उससे पहले मुज़रिम ने फिर दोहरा दिया जुर्म
सितंबर 2022 में हुई चोरी का खुलासा तो पुलिस कर नहीं पाई थी कि चोर ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए 5 जनवरी 2023 में भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी के कार्यालय में दुबारा चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जिसकी सूचना फिर से भारतीय वन्य जीव संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी महेश त्यागी ने पटेल नगर थाने को दी और बताया कि अज्ञात चोर द्वारा कम्प्यूटर से प्रोसेसर, ग्राफिक कार्ड, 02 कैमरे एवं अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान चोरी कर लिए गए है।
दूसरी चोरी के बाद जागी पुलिस
चार माह से चोरी का खुलासा करने के लिए जगह जगह की खाक छान रही पुलिस के लिए दूसरी चोरी ने मानो एक चुनौती खड़ी कर दी थी। पुलिस ने 3 टीम बना कर लगभग 125 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देख, दिनाँक 06-01-2023 को मुखबिर की सूचना पर स्थान चन्द्रबनी चौक से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिंस सैनी पुत्र स्व0 मोहन सिंह सैनी निवासी द्वारिकापुरी लेन न0 3 चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये कीमत के ग्राफिक कार्ड, प्रोसेसर, कूलिंग फैन, हीट स्टेबलाईजर, कैमरे व अन्य सामान बरामद कर लिया है।
संस्थान में ही करता था नौकरी, कर्ज चुकाने को करी चोरी
प्रिंस सैनी अपने पिता के स्थान पर भारतीय वन्य जीव संस्थान में अस्थाई रूप से संविदा पर लगा था। प्रिंस सैनी भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। संस्थान के लैब के इलैक्ट्रोनिक सामानों के रख-ऱखाव की जिम्मेदारी उसके ही जिम्मे थी। उसे कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी है।
प्रिंस सैनी ने बताया कि उस पर 15 लाख का कर्ज है। कम वेतन के कारण वह लोन चुका पाने में स्वयं को असमर्थ पा रहा था। आर्थिक तंगी के कारण उसे लैब से कम्प्यूटर पार्टस चोरी कर उन्हें बाजार में बेचकर पैसे कमाने का विचार आया, जिस पर उसने माह सितम्बर 2022 एवं 05-01-2023 को कम्प्यूटर लैब एवं कार्यालय से कम्प्यूटर पार्टस चोरी किये। माह सितम्बर में चोरी कम्प्यूटर पार्टस की कीमत काफी ज्यादा होने के कारण वह वर्तमान तक उन्हें देहरादून में बेच नही पाया था। दोनों चोरियों में चोरी माल को दिनांक 06-01-2023 को बेचने हेतु शहर से बाहर जाने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकडा गया।
बरामदगी का विवरण:-
01-हार्ड डिस्क -04, 02-रैम-10, 03- ग्राफिक कार्ड -02, 04- अन्य कार्ड-03, 05-प्रोसेसर-01
06-हीट स्टेपलाईजर -01, 07- कूलिंग फैन -01, 08-डीएसएलआर कैमरे -02
पुलिस टीम-
1-श्री सूर्यभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर देहरादून
2-श्री संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून
3-उ0नि0 बलवीर सिंह कोतवाली पटेलनगर देहरादून
4-हैड कानि0 सुनीत कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून
5-कानि0 589 हितेश कुमार, कानि0 1641 सूरज राणा, कानि0 आशीष असवाल, कानि0 88 आबिद
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा