August 22, 2025

चंदौसी: 6 वर्षीय मासूम की लाश खेत में मिली, 2 दिन से था लापता, पुलिस जुटी जाँच में

Chandausi: संभल के चंदौसी क्षेत्र के गांव सैंजनी में दो दिन पहले घर से निकले बालक रजत (6) का शव आबादी से करीब एक किलोमीटर जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। फॉरेंसिक व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य जुटाने में लगी है। बालक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। पुलिस किसी परिचित पर ही बालक की हत्या का शक जता रही है।

बृहस्पतिवार को पिता ने करायी थी गुमशुदगी दर्ज 

गांव सैंजनी निवासी धर्मेश ने बृहस्पतिवार को कोतवाली चंदौसी में बेटे रजत के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शाम को पुलिस ने गांव में पूछताछ की थी। शुक्रवार को सीओ चंदौसी दीपक तिवारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और बालक के पिता से जानकारी की। उसने पुलिस से जंगल में ढूंढने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों को साथ लेकर खेतों की तलाशी शुरू कर दी। दोपहर करीब 12.45 बजे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर किसान सियाराम के गन्ने के खेत में बालक रजत का शव पड़ा मिला।

सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बालक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट आदि के निशान नहीं है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। इस मौके पर सीओ बहजोई प्रदीप कुमार, चंदौसी कोतवाली, थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर रही।

दो दिन पहले घर से निकले बालक का शव गन्ने के खेत में मिला है। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। शव पीएम को भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। दीपक तिवारी, सीओ चंदौसी