रायपुर पुलिस को मिली सफलता, 12 घण्टे के अन्दर बड़ी चोरी का किया खुलासा, चोरी के 3,00000/- रूपये के सोना/चांदी की जेवरात व 1,54,000/- रूपयों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, शत प्रतिशत माल बरामद।

देहरादून: विगत 2 जनवरी 2023 को देहरादून के रायपुर थाने में पवन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी आदर्श कालोनी, नेहरूग्राम, थाना रायपुर, देहरादून द्वारा स्वयं के घर से दि0 25.12.2022 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा कमरे का ताला तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोडकर आलमारी में रखी सोने व चांदी की लाखों रूपये की कीमती ज्वैलरी व रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में जानकार दी गयी, जिसके बाद रायपुर थाने में प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 380/457 पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष कुन्दन राम के नेतृत्व में बड़ी सफलता
एसपी सिटी के सरिता डोबाल का मार्ग दर्शन और आदेश लेकर सीओ नेहरू कॉलोनी ने थानाध्यक्ष कुन्दन राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर चोरी की घटना का अनावरण करने का आदेश दिया, जिसके बाद टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।
आसपास के लोगों पर हुआ शक तो खुला मामला
घटनास्थल वादी का मकान गली के अन्तिम छोर पर होने के कारण घटनास्थल पर आने का केवल एक ही मार्ग था एवं घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण व वादी व गवाहों के बयानों के आधार पर घटना किसी परिचित/आस-पास के व्यक्ति द्वारा किये जाने का शक पुलिस टीम को हुआ, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की जीरोइंग करते हुए घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लगभग 20 मकानों को चिन्हित कर उनमें रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कर संदिग्धों को चिन्हित किया गया तथा उनके आपराधिक इतिहास एवं उनके विगत एक हफ्ते की मुवमेन्ट की जानकारी की गयी, तो दो व्यक्तियो की गतिविधिया संधिक्त पाई गई, जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र से प्राप्त जानकारी व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एक अभियुक्त को दिनांक 03.01.2023 को रूद्र लोक कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामन्जय के कब्जे व उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये शतप्रतिशत 3,00000/- कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 1,54000/-रूपये उसके द्वारा आदर्श कालोनी के पीछे छुपाकर रखे जंगल की झाडियों से बरामद किये गये।
अभियुक्त ने कहा नशे के लिए करता हूँ चोरी

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि मेरे पिताजी आटो चलाते है तथा हम लोग दो बहन, एक भाई है, मैं कक्षा 9 तक पढा हूँ तथा आजकल घर पर खाली हूँ । मेरा दोस्त नाबालिक , जो कि हमारे घर के पास ही रहता है, हम दोनों नशा करते है। नशे के आदि होने के कारण छोटी-मोटी चोरी करता रहता हूँ । हमारे पडोस में रहने वाले पवन सिंह दिनांक 25/12/22 को अपने घर नजीबाबाद परिवार सहित गये हुए थे, जिसकी जानकारी होने पर मैंने अपने मित्र के साथ, जो नाबालिग है, उक्त घर में चोरी की योजना बनायी और दिनांक 26/12/22 की रात को हम दोनों ने देखा कि उनके घर के गेट पर ताला लगा हुआ है, हम होनों रात में उनके घर की दीवार कुदकर अन्दर घर में घुसे और दरवाजे का ताला तोडकर कमरे में रखे आलमारी का लाकर तोडकर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर तथा 1,56000/- रूपये चुरा लिये थे, जिनमें से कुछ रूपये खर्च कर लिये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- राम संजय कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी आदर्श कालोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर, देहरादून
नाम पता वाछिंत अभियुक्त
1- एक विधि विवादित किशोर
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
1- एक जोडी झुमके पीली धातु
2- दो जोडी टाप्स पीली धातु
3- एक जोडी बाली पीली धातु
4- एक जोडी टाप्स पीली धातु
5- दो रिंग पीली धातु
6- एक चैन पैडिंल वाला पीली धातु
7- एक मंगल सूत्र पीली धातु
8- एक माग टीका पीली धातु
9- एक नथ पीली धातु
10- दो जोडी पायल सफेद धातु
11- पांच छोटी पायल सफेद धातु
12- एक कमरबन्द सैट सफेद धातु
13- एक हार सफेद धातु
14- दो अंगुठी सफेद धातु
15- दो जोडी कडे सफेद धातु
16- एक जोडी फुलबन्द सफेद धातु
17- एक जोडी हस्तबन्द सफेद धातु
18- एक चैन सफेद धातु
19- चार जोडी बिछुवे सफेद धातु
20- एक सिक्का सफेद धातु
21- एक हार सफेद धातु
22- 1,54000/-रूपये (एक लाख चव्वन हजार रूपये)
पुलिस टीम :-
टीम प्रभारी –थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना रायपुर देहरादून ।
टीम प्रथम- (सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन)
1-वरि0उ0नि0 आशीष रावत
2-का0 653 दीपप्रकाश
3-का0 84 सौरभ वालिया
टीम द्धितीय -(पुराने चोरों का सत्यापन/कालोनी में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन)
1-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी
2-का0 1210 दीपक कुमार
3-का0 1731 हेमराज सिंह
टीम तृतीय–(नशा करने वालों के प्रोफाइल तैयार कर सत्यापन/पूछताछ करना)
1- उ0नि0 रमन बिष्ट
2- का0 1745 सन्तोष
3- का0 233 किशनपाल


More Stories
डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
संविधान की मूल भावना ही एमडीडीए की कार्यसंस्कृति का आधार – बंशीधर तिवारी