August 22, 2025

श्रीधाम वृंदावन: श्रद्धालुजन कृप्या ध्यान दें, नववर्ष में श्री बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवायजरी, जान लें नए नियम

श्रीधाम वृंदावन: नववर्ष 2023 आने में गिनती के दिन ही बचे हैं। वर्ष के पहले दिन की शुरुआत हर कोई बेहतरीन चाहता है और अगर नववर्ष का शुभारंभ हम सबके प्रिय, अपनी सांवली सुरत जोकि किसी के भी मन को मोह लेने वाली है तथा सभी पर अपनी कृपा और आशीष लुटाने वाले मेरे प्यारे, हम सबके प्यारे श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन कर के हो तो इससे अच्छा सौभाग्य तो किसी और बात में नहीं।

उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे मंदिर हैं जहां पर आम दिनों में ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। उन्ही मंदिरों में से एक है श्री धाम वृंदावन का श्री बांके बिहारी मंदिर, यहां हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। नववर्ष को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए एडवायजरी जारी की है।

मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवायजरी

मेरे ठाकुर की नगरी श्री धाम वृंदावन में वैसे तो भक्तों की भीड़ हमेशा ही रहती है, लेकिन खास दिनों में यहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती है। अक्षय तृतीया, होली,दीवाली, नव वर्ष के मौके पर तो यहां का हाल देखने लायक होता है। वीकएंड में भी यहां पर लोगों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। नववर्ष को देखते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए एडवायजरी जारी की है। मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बांकेबिहारी जी के दर्शन करने आने वाले भक्तों से अपील की गई है।

भक्तों को करना होगा नियम-कानूनों का पालन

श्री बांके बिहारी प्रबंधक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्त नियम-कानूनों का पालन करें। दर्शन को आते समय रास्तों पर सेल्फी न लें। मंदिर में जूते चप्पल,कीमती सामान,बच्चे, बुजुर्ग ,दिव्यांग,या बीमार लोगों को साथ नही लाएं। एडवायरजरी में बांके बिहारी के मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहने की बात भी कही गई है।पत्र में कहा गया है कि किसी को अगर कुछ संदिग्ध नजर आए या लावारिस वस्तु मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बांके बिहारी पुलिस चौकी पर मंदिर प्रशासन द्वारा खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।