August 22, 2025

बड़ी खबर: STF उत्तराखंड की 11वी बड़ी सफलता, दबोचा 15 हजार का इनामी, आगे भी जारी रहेगा अभियान

देहरादून: एसटीएफ (STF) ने संडे को दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी कर 15 हजार के इनामी बदमाश सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया।एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर, ऊधम सिंह नगर थाना जसपुर से वांछित चल रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन दिल्ली में छिप कर रह रहा है। इस सूचना पर कल देर रात में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया। वह एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।

गंभीर मारपीट में था वांछित

एसएसपी एसटीएफ ने बताया गया कि सुधीर कुमार ने इस वर्ष मार्च पूरनपुर ऊधमसिंह निवासी हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। तब से वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले भी आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

अब तक 11 कुख्यात किए गए गिरफ्तार 

उत्तराखंड एसटीएफ पिछले एक महीने से राज्य में नामजद फरार, वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किया जा चुका है। इसके लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली और हरियाणा में भी एसटीएफ छापेमारी कर चुकी है।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान वांछित फरार और इनामी अपराधियों की धपकड़ के लिए चलाया जा रहा है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।