August 22, 2025

PM मोदी से मिले CM धामी, राज्य के इन मुद्दों से कराया अवगत

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की अध्यक्षता में दिल्ली में उत्तराखंड के सभी सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में शामिल होने के बाद सीएम धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड की 44 जलविद्युत परियोजनाओं को फिर से शुरू करने के संबंध में चर्चा की,इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।

उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं जलविद्युत परियोजनाएं

सीएम धामी ने कहा कि जलविद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। राज्य गठन के समय भी जलविद्युत परियोजनाएं केंद्र बिंदु में थीं, लेकिन बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में प्रगति इसलिए नहीं हो पाई कि कहीं पर उच्चतम न्यायालय का और कई मंत्रालयों के आपसी निपटारे में समन्वय ना हो पाने की वजह से यहां परेशानी आई। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने इन जल विद्युत परियोजनाओं को फिर से चालू करने के लिए जल्द से जल्द पीएमओ के स्तर पर विचार करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि इसमें भारत सरकार का जल शक्ति मंत्रालय, वन पर्यावरण मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकार की सहभागिता होती है। ऐसे में इन 44 परियोजनाओं पर जैसे ही काम करने की सहमति मिलती है, जो राज्य के लिए आगे का जल विद्युत के क्षेत्र में उत्पादन होगा। इसके साथ ही ‘भारत नेट’ के दूसरे चरण पर भी बात हुई, भारत नेट शुरू होने से 600 गांवों को इंटरनेट सेवाएं मिल सकेंगी।

संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

सीएम धामी ने संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को आज संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका बलिदान सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।