देहरादून: आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपको लाइसेंस के लिए टेस्ट देने के लिए आधे घंटे की क्लास लेनी होगी। परिवहन विभाग की ओर से यह नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें आवेदक को रोड सेफ्टी की जानकारी दी जाएगी।
सड़क सुरक्षा के पाठ से होगी दुर्घटनाओं में कमी
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद तमाम ऐसे वाहन स्वामी हैं जो रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी ना होने के चलते न सिर्फ खुद दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी संकट खड़ा करते हैं। ऐसे में नई व्यवस्था लागू की गई है। फिलहाल एक बार में 30 आवेदकों को रोड सेफ्टी के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही एक दिन में 125 आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। वहीं आने वाले समय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ाने की तैयारी है।
इस व्यवस्था के अंतर्गत जो भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आयेंगे उसको पहले कार्यालय में आधा घंटा वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। हेलमेट पहनना कितना जरूरी है और सड़क पर गाड़ी चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाता है। यह एक पहल है जिसके अंतर्गत जितने भी लर्निंग लाइसेंस बनवाने आ रहे हैं उनको इस बात की जानकारी हो सके, जिसके लिए एक काउंसलिंग रूम बनाया गया है: सुनील शर्मा, RTO, देहरादून
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा