आँचल डेरी उत्तराखंड का अपना दुग्ध उत्पादन ब्रांड है। जो अब प्रदेश भर मे शहीदों के परिजनों, आंदोलनकारियों और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर एक नई पहल के रूप मे आंचल कैफे खोलने जा रही है। पहले चरण के तहत प्रदेश भर में 100 आंचल कैफे खोले जाने हैं,जिसकी शुरुवात आज दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कर दी है।
देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में खुला पहला आंचल कैफे
पहले चरण में विभाग ने देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में आंचल कैफे का शुभारंभ कर दिया है। जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। इस कैफे के संचालन की जिम्मेदारी एक शहीद के परिवार को मिली है।
य़ह कहा सौरभ बहुगुणा ने
इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया आज दुग्ध व्यापार से जुड़ी कई कंपनियां कैफे संचालित कर रही हैं। ऐसे में आंचल डेरी को और अधिक बढ़ाने के लिए नई सोच के साथ कैफे की शुरुवात की गई है। प्रदेशभर में 100 कैफे खोले जाएंगे, जिसमें 10 कैफे देहरादून में खुलेंगे। यही नहीं, मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार प्रदेश में शहीदों के परिजनों, आंदोलनकारी परिवार, युवा और महिला शक्ति को सशक्त किए जाने को लेकर पहल शुरू की गई है।
इस अवसर पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, क्षेत्रीय विधायक खजान दास एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
संविधान की मूल भावना ही एमडीडीए की कार्यसंस्कृति का आधार – बंशीधर तिवारी