गुजरात में आज अंतिम चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर इस बार गांधीनगर साउथ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। आज मतदान से पूर्व अपने आवास पर उन्होंने पूजा अर्चना की उसके बाद टीवी चैनल्स से बात करते हुए उन्होंने बड़ा ब्यान दिया, उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में आकर गलती की थी, माफ कर दीजिए। 50 साल से कांग्रेस से जुड़े गुलाब नबी आजाद और दूसरे नेताओं को भी गलती का एहसास हो रहा है।
भाजपा को मिल रहा विकास के नाम पर प्रचंड बहुमत
उन्होंने आगे कहा कि गांधीनगर साउथ के साथ ही पूरा गुजरात भाजपा जीतने जा रही है। 150 से ज्यादा सीट पर भाजपा की जीत होगी। भाजपा में आइडियोलॉजी है, फाउंडेशन है, राष्ट्रवाद की विचारधारा है और जो बदहाल गुजरात था, उसे भाजपा ने खुशहाल गुजरात बनाया है। यहां सड़कें, एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर सब भाजपा सरकार की देन है। गुजरात में न भय है, न दंगे हैं और सरकार सुरक्षा पर काम कर रही है। मैं शराबबंदी की बात करता था, रोजगार की बात करता था और शिक्षा की बात करता था. ये सब गुजरात में भरपूर हैं।
उसी के आधार पर एक बार फिर से गुजरात भाजपा को प्रचंड बहुमत देने जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री ‘गांववासी’ का निधन, सीएम धामी ने किया शोक प्रकट
लोनी(शर्मनाक हरकत): मौलवी ने मस्जिद में किया बच्चे से दुष्कर्म, हुआ फ़रार, मुकदमा दर्ज
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू को बताया खूंखार जानवर, कहा उनसे दूर रहें… जानिए पूरा मामला