August 22, 2025

फायर ब्रांड विधायक उमेश कुमार ने की बैठक, जल्दी ही खानपुर में बनेगा सिडकुल

विधायक उमेश कुमार हमेशा से ही अपने विरोधियों को चारों खाने चित करते आये है, आलम यह है कि उनके विरोधी हर वक़्त उनके नाम की ही माला जपते रहते है। फिर चाहे प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई हो या जनता गैराज के माध्यम से इलाज। अब ऐसा ही कुछ तीर चला दिया है, भले ही बिना नाम लिए हो पर घाव सटीक जगह ही करेगा। आईये जानते है क्या कहा उमेश कुमार ने :-

उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से निर्दलीय निर्वाचित हुए विधायक उमेश कुमार ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी कि शीघ्र अतिशीघ्र खानपुर में सिडकुल की स्थापना हो जाये इसके लिए उन्होंने आज देहरादून सचिवालय में सचिव उद्योग IAS श्री पंकज पांडेय , मैनेजिंग डायरेक्टर सिडकुल IAS श्री रोहित मीना , जनरल मैनेजर सिडकुल और चकबंदी अधिकारियों के साथ बैठक की ।

इन कारणों से हो रहा था विलम्ब

आगे उन्होंने लिखा है कि इस से पूर्व तीन बार चकबंदी अधिकारियों से इसके संबंध में बैठक हो चुकी है ।
कुछ तकनीकी समस्याएँ थी जिनका निराकरण करने के लिए पिछले पाँच माह से लगातार DM , एसडीएम और चकबंदी अधिकारी काम पर लगे थे ।वर्तमान में सिर्फ़ 161 के तहत नोटिस जारी किए गये है । सबसे बड़ी समस्या थी अधिग्रहण हेतु भूमि के चकों का एक साथ ना होना । इसके लिए स्थानीय किसानों से राय मशवरा करके इसका रास्ता निकाला जा रहा है जो अब अंतिम पड़ाव पर है ।

ऐसे ही नही लग जाते सिडकुल

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही अपनी पोस्ट के माध्यम से पूर्व गणमान्यों पर तंज कसते हुए लिखा कि “मैं किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता । मात्र आदेश जारी कराने से सिडकुल नहीं लगते। ऐसे लगने होते तो बीस साल पहले लग जाते ।
दिन रात एक करके जैसे तैसे चकबंदी और चकों को लेकर स्थानीय विवाद एवं मुख्य रास्ते से सिडकुल जोड़ने संबंधी समस्याओं का निवारण करने में पिछले पाँच माह का समय लगा है , वो भी जब , जब सभी उच्च अधिकारियों ने साथ दिया।”