January 26, 2026

गुजरात विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने लाइन में लग डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं, वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं। लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं।

पीएम मोदी ने युवाओ से की अपील 

पीएम मोदी ने गुजरात के युवाओं से लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने की अपील की।

पीएम ने आम व्यक्ति की तरह लाइन में लग डाला वोट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रानिप में पहुंचकर आम लोगों के साथ कतार में लगे और अपनी बारी आने पर वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम मोदी पैदल ही कुछ दूरी तक चले, जहां पर लोग उनको देखने और मिलने के लिए खड़े थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने उंगली पर लगी वोटिंग इंक दिखाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कई लोगों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया और भाजपा का झंडा लहराया।