January 13, 2025

योगी ने मुरादाबाद के लिए खोला अपना खजाना, 424 करोड़ की 30 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

प्रभात शर्मा, मुरादाबाद:- भारतीय जनता पार्टी की मुरादाबाद इकाई द्वारा बुद्धि विहार में प्रबुद्ध जन समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और मुरादाबाद के लिए अपना खजाना खोलते हुए 424 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

डॉ० राकेश कुमार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादाबाद के प्रसिद्ध डॉक्टर राकेश कुमार ने की। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए किए जा रहे योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयासों की प्रसंशा की, उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के प्रत्येक आम व्यक्ति के हृदय में एक आत्मविश्वास जाग्रत हुआ है कि अब उसका भी वजूद है, वह सुरक्षित है, कानून में लोगो की आस्था जगी है और यह सब हो पाया है योगी आदित्यनाथ के कुशल एवं अनुशाषित नेतृत्व की वजह से, जिसके लिए डॉक्टर राकेश कुमार ने योगी आदित्यनाथ का हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।

जानिए कौन है डॉक्टर राकेश कुमार

डॉ राकेश कुमार का जन्म जिला मुरादाबाद मंडी बॉस मंडी चौक मैं हुआ था, उनके पिता सोने चांदी का काम करते थे,उनकी प्रारंभिक शिक्षा मंडी बांस के प्राथमिक विद्यालय में हुई थी और इनकी इंटर तक की शिक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से और इन्होंने बीएससी हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से सम्पन्न की इन्होंने अपनी एमबीबीएस और एमडी की डिग्री किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से प्राप्त की है तथा यह गोल्ड मेडलिस्ट है और मुरादाबाद के प्रसिद्ध जनरल फिजिशियन है मगर हृदय रोग में विशेषता प्राप्त है।

सोनकपुर ओवरब्रिज का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान सोनकपुर ओवरब्रिज और इंट्रीगेटिड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया, इसके साथ ही उन्होंने10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा।

जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा प्रबुद्धजन सम्मेलन में उपस्थित होना मेरे लिए  गर्व का पल है, मुरादाबाद, पीतल नगरी के रूप में जाना जाता है जिसकी चमक सम्पूर्ण विश्व मे है, सिर्फ मुरादाबाद से ही घरेलू और वैश्विक बाजार में 25000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है, यहीं नहीं यहां के शिल्पी और कारीगर विश्व भर में मशहूर है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरा शहर कैमरे की निगरानी में रहेगा, इससे अपराध नियंत्रण में रहेगा। एक चौराहे पर अपराध करने वाला अगले चौराहे पर ढेर होगा या वह पुलिस के शिकंजे में होगा।  बता दें कि इस दौरान सीएम योगी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही।