January 24, 2026

Apple के संकट का तारणहार बनेगा TATA, 5000 करोड़ की हो सकती हैं डील

रिपोर्ट की माने तो टाटा ग्रुप (Tata Group) विस्ट्रॉन कॉर्प (Wistron Corp) की कर्नाटक स्थित मैनुफैक्चरिंग यूनिट को खरीद सकती है।इस यूनिट में आईफोन (iPhone) और बाकी प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है। यह डील 4 से 5 हजार करोड़ में हो सकती है। इस डील (Tata-Wistron Deal) के फाइनल होने के बाद आईफोन के प्रोडक्शन संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

आपको बता दें कि चीन में लॉकडाउन के कारण दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद पड़ी हुई है।

TEPL टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। ग्रुप के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने चीन के खिलाफ हुए जियो पॉलिटिकल माहौल का लाभ उठाने के बारे में सोच रहे हैं। जिसके तहत भारत को ऑप्शनल प्रोडक्शन साइट्स के लिए ऐप्पल जैसी स्मार्टफोन कंपनियों को लुभाने की कोशिश की जा रही है, वहीं इस डील से टाटा ग्रुप को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

सितंबर में आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार टाटा हाल के दिनों में विस्ट्रॉन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेंचर बनाने का विचार कर रहा है। हालांकि, जानकार सूत्रों ने कहा कि ग्रुप कर्नाटक के कोलार जिले के नरसापुरा में यूनिट को खरीदने की ओर तेजी से बढ़ रहा था, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की फैसिलिटी तमिलनाडु के होसुर में स्थित है, टाटा के करीबी सूत्रों ने कहा, अगर फैसिलिटी बायआउट काम नहीं करता है, तो वे स्वतंत्र रूप से भी ज्वाइंट वेंचर रूट पर बढ़ेंगे।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि इस साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स द्वारा गुजरात में फोर्ड यूनिट के अधिग्रहण की तर्ज पर डील हो सकती है। जिसमें बिक्री और लीजबैक स्ट्रक्चर शामिल है। टाटा अपना काम करेगा, लेकिन विस्ट्रॉन ऐप्पल के ग्लोबन वेंडर इकोसिस्टम पर लाभ उठाने के लिए एक छोटा सा हिस्सा रख सकता है। फाइनल डील की रूपरेखा अभी तैयार की जा रही है।