
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (युटीईटी) प्रथम और द्वितीय का परीक्षाफल जारी कर दिया है। इस बार युटीईटी प्रथम व द्वितीय में कुल 51386 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमे से मात्र 11047 ही पास हो सके। यह अकड़ा हैरान करने वाला इसलिये है क्योंकि पास हुए परीक्षार्थियों की संख्या 25 प्रतिशत भी नही है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय, प्रदेश के 29 शहरों में बने 139 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियो में 30 सितंबर को आयोजित की गई थी।
सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि युटीईटी प्रथम में 29545 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमे से 25092 परीक्षा में शामिल हुए और 4903 पास हुए, परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। वहीं युटीईटी द्वितीय में 30755 पंजीकृत थे, जिनमे से 26294 परीक्षा में शामिल हुए और 6144 उत्तीर्ण हुए, परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा।
परीक्षार्थी अपना अपना परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकते है।


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा